• Call Us+91-9719412149
  • Login

 

          बलराम गुप्ता

          (प्रधानाचार्य)

 

प्रधानाचार्य की कलम से-

संदेश

आपका स्वागत है । हमें  www.nkic.in  पर आपका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

हम अपने विद्यालय संबंधित जानकारियों और विशेषज्ञता को आपके साथ साझा करने के लिए उत्सुक है ।

हमें खुशी है कि वेबसाइट के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त ,ग्रामीण क्षेत्र की अभावग्रस्त निर्धन बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ,राष्ट्रीय छात्र सेना  ,स्काउट -गाइड दल , स्पोर्ट्स क्लब, इंस्पायर अवार्ड एवं विज्ञान गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने की गाथाएं विश्व पटल पर प्रदर्शित हो सकेंगी।

पूर्व /सनातन छात्र- छात्राओं, अभिभावकों  एवं क्षेत्रीय जन- प्रतिनिधियों  को गर्व का अनुभव होगा ।

अध्ययनरत् बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा।

बालिकाएं शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि करके उच्च स्तर तक अपना उत्थान सुनिश्चित कर सकेंगी।

विद्यालय की उभरती हुई युवा प्रतिभाओ  के लिए  www nkic.in वेबसाइट मील  का पत्थर साबित होगी  ।

बहुत-बहुत धन्यवाद!

बलराम गुप्ता

( प्रधानाचार्य  )