“Welcome to website:National Kanya Inter College,Khanpur,Laksar,Dist-Haridwar (Uttarakhand)"
स्वागत : नेशनल कन्या इण्टर कालेज,खानपुर (हरिद्वार)
पत्रकारिता, समाजसेवा और साहित्य के क्षेत्र में जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में उल्लेखनीय योगदान के लिए वीर अर्जुन अवार्ड समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित ग्राम खेडामुगल, ब्लॉक नागल (सहारनपुर) के मूल निवासी युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत डा0 घनश्याम गुप्ता के हृदय में बाल्यकाल से ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की भावना जागृत हुई। उनके मन में यह भावना दादा श्री बनारसी दास गुप्ता द्वारा गांव में स्थापित बनारसी दास इण्टर काॅलेज को देखकर उत्पन्न हुई।
असेवित विकास खण्ड योजनान्तर्गत’ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खानपुर ब्लॉक मुख्यालय पर वर्ष 1999 में इस विद्यालय की स्थापना की गयी। प्रबन्धक के रूप में श्री घनश्याम गुप्ता ने खादर क्षेत्र में बालिका शिक्षा की अलख जगाकर ग्रामीणों को विश्वास में लिया तब कहीं जाकर क्षेत्रवासियों ने अपनी कन्याओं को कक्षा-8 के बाद पढ़ाना शुरू किया। इससे पहले इक्का दुक्का लड़कियों को ही आठवीं कक्षा के बाद स्कूल भेजा जाता था। 1999 में सीधे कक्षा 9-10 की मान्यता तथा फिर 2002 में इण्टर साहित्यिक वर्ग व 2003 मं इण्टर विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की मान्यता विद्यालय को शासन/बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी।
01 मार्च 2001 से श्री घनश्याम गुप्ता ने विद्यालय के संस्थाध्यक्ष के रूप में कार्यभार गृहण कर संस्था को विकसित करने में अहम भूमिका निभानी शुरू की। संस्था को 2005 में अथक प्रयासों से तत्कालीन शिक्षामंत्री श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी जी के आशीर्वाद से अनुदान सूची में सम्मिलित कराया गया। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षाफल में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई। विद्यालय के स्काउट गाइड लगातार राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किये जा रहे हैं। सत्र 2009-10 में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को जनपद का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। तथा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना एवार्ड-2010-11 (राष्ट्रीय पुरस्कार) से सम्मानित किया जा चुका हैं। व राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रीय स्तर पर शिविरों में लगातार स्वयं सेवी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
विद्यालय में जूनियर व सीनियर डिविजन दोनों स्तर पर छब्ब् प्रारम्भ हो चुकी है। तथा एन0सी0सी0 कैडट लगातार विभिन्न शिविरों में भाग लेने जा रहे हैं। दिंनाकः- 14 नवम्बर 2012 को छात्र-छात्राएं NCC , NCC कैडैट्स स्काउट गाईड , प्रधानाचार्य व स्टाफ के साथ महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मिलकर गद्गद हो चुके हैं।
उत्तरांचल संस्कृत अकादमी की कुलपति डा0 सुधारानी पांडेय व प्रदेश शासन के राज्य सम्पर्क अधिकारी डा0 आनन्द सिंह उनियाल ने संयुक्त रूप से गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में दिनांक 09 सितम्बर 2010 को तत्कालीन प्रधानाचार्य श्री गुप्ता को सम्मानित किया। 31 मार्च 2024 को डा0 घनश्याम गुप्ता प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हो गये तथा वरिष्ठतम् प्रवक्ता गणित श्री बलराम गुप्ता को प्रधानाचार्य की बागडोर सौप दी।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ब्लॉक स्तर पर होने वाली अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन इसी विद्यालय में किया जाता है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, केन्द्र भी ब्लॉक स्तर पर इसी विद्यालय को बनाया जाता है। पल्स पोलियों अभियान में इस विद्यालय की बुलावा टोलियों ने सर्वाधिक नौनीहालों को पोलियों ड्राॅप्स पिलाकर अनेक बार सम्मान प्राप्त किया है। प्रतिवर्ष साम्प्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान नई दिल्ली तथा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सहयोग राशि एकत्रित कर ड्राफ्ट प्रेषित किये जाते है। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र व अध्यापक रक्तदान कर एवं अन्य को रक्तदान हेतु प्रेरित कर पुण्य कमाते हैं।







