यह विद्यालय के लिये अत्यधिक प्रसन्नता का विषय है कि विद्यालय ‘‘नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर (हरिद्वार)’’ की वैबसाइट तैयार की गई है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 1999 से लेकर वर्तमान तक की समस्त जानकारी वैबसाइट के माध्यम से जनसामान्य को मिल सकेगी।
मुख्य सूचना आयुक्त महोदया श्रीमती राधा रतुडी तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डाॅ0 मुुकुल कुमार सती जी के निर्देश पर वैबसाइट बनाने का कार्य संभव हो पाया है जबकि पूर्व में भी अनेक बार इसके लिये प्रयास तो किया गया परन्तु आर्थिक संकट के आडे आने के कारण संभव नहीं हो पाया।
विधालय की समस्त सामान्य जानकारी इस वैबसाइट पर अपलोड कर मैं प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ। भविष्य में समय-समय पर विद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारी एवम् गति विधियों को भी इस वैबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता रहेगा। विद्यालय स्टाफ का विवरण फोटो एवम् शैक्षिक योग्यता व मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि अभिभावकों को शिक्षक-शिक्षिकाओं की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।
छात्र संख्या, शुल्क विवरण अनुदान सूची, पद सृजन व मान्यता संबंधी आदेशाों को जनसामान्य हेतु वेबसाइट पर अपलोड किया जाना विद्यालय के लिये स्वर्णिम पल हैं।
अतएव विद्यालय की वैबसाइट लांच करते हुये समस्त विद्यालय परिवार गर्व एवम् प्रसन्नत का अनुभव कर रहा हैं। सभी छात्रओं अभिभावकों एवम् स्टाफ सहित प्रंबध तंत्र को बहुत-बहुत शुभ कामनाऐं।
भवदीय
(डाॅ0 घनश्याम गुप्ता)
प्रबन्धक
नेशनल कन्या इण्टर कालेज
खानपुर ,हरिद्वार
मो0नं0-+91-9719412149
विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार द्वारा हिंदी के विकास, संरक्षण, संवर्धन हेतु किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के फल स्वरुप विद्या वाचस्पति पीएचडी की मानद उपाधि के बाद आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को संस्कृत अकादमी उत्तराखंड हरिद्वार के ऑडिटोरियम में विद्यासागर की मानद उपाधि से विभूषित होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ l उत्तराखंड सरकार के सम्मानित राज्य मंत्री श्री श्याम वीर सैनी जी उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशक सम्मानित डॉक्टर आनंद भारद्वाज जी विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उप कुलसचिव सम्मानित डॉक्टर श्रीगोपाल नारसन जी विश्वविद्यालय के सम्मानित कुलपति महोदय सहित अनेक पदाधिकारियों द्वारा यह सम्मान मुझे प्रदान किया गया जिसके लिए मैं विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारियों तथा माननीय मंत्री जी और सम्मानित संस्कृत शिक्षा निदेशक जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं l डॉ घनश्याम गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य संस्थापक एवं प्रबंधक नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर हरिद्वार|